जेंडर कितने प्रकार के होते हैं? | Gender Kitne Prakar Ke Hote Hain

जेंडर कितने प्रकार के होते हैं? | Gender Kitne Prakar Ke Hote Hain

दोस्तो, आज के इस लेख में हम gender के बारे में बात करेंगे और इसके अलावा ये भी जानेंगे की gender kitne prakar ke hote hain. वैसे आप जानते ही होंगे gender क्या होता है। परन्तु क्या आप जानते हैं कि gender kitne prakar ke hote hain. अगर नहीं तो आज का हमारा लेख आपके लिए ही है। इस लेख को अंतिम तक अवश्य पढ़ें। तो चलिए लेख को शुरू करते हैं:-

Gender किसे कहते हैं

Gender को हिंदी में लिंग कहते है। संज्ञा के जिस रुप से व्यक्ति या वस्तु के पुरुष या औरत होने का का पता चले उसे जेंडर (लिंग) कहते हैं। आसान भाषा में समझे तो संज्ञा शब्दों से के जिस रूप से हमे स्त्री या पुरुष होने का पता चलता है तो वह लिंग कहलाता है। जैसे – मोर, हिरण, आदमी, औरत, गाय, बैल इत्यादि।

Gender kitne prakar ke hote hain (जेंडर कितने प्रकार के होते हैं?)

अब हम जानेंगे कि असल में जेंडर कितने प्रकार के होते हैं। क्यूंकि हम हमेशा से पढ़ते हैं कि gender दो प्रकार के होते हैं पुलिंग, और स्त्रीलिंग, पर ऐसा नहीं है। लिंग चार प्रकार के होते है –

1. Masculine Gender (पुल्लिंग)

2. Feminine Gender (स्त्रीलिंग)

3. Common Gender (उभयलिंग)

4. Neuter Gender (नपुंसक लिंग)

1) Masculine Gender (पुल्लिंग)

Musculine Gender को हिंदी में पुल्लिंग कहते हैं। संज्ञा के जिन शब्दों से हमें पुरुष जाति का पता चले वे musculine gender यानी कि पुल्लिंग कहलाता है।

जैसे – लड़का, बैल, शेर, राजा, घोड़ा, इत्यादि।

2) Feminine Gender (स्त्रीलिंग)

Feminine Gender को हिंदी में स्त्रीलिंग कहते है। संज्ञा के जिन शब्दों से हमें स्त्री जाति का पता चले वे Feminine gender यानी कि स्त्रीलिंग कहलाता है।

जैसे – लड़की, अध्यापिका, शेरनी, कोयल, बकरी, माता, रानी, मोरनी, मुर्गी, बहन, इत्यादि।

3) Common Gender (उभयलिंग)

Common Gender को हिंदी में उभयलिंग कहते हैं। संज्ञा का वह रूप जिससे हमें स्त्री और पुरुष जाति का पता ना चले। Common Gender के अंतर्गत अंतर्गत वे सब आते हैं। जिससे उनके पुल्लिंग या स्त्रीलिंग होने का पता चलता है।

जैसे – Parents ये एक ऐसा Gender है जिसमे हम यह सुनिश्चित नहीं कर सकते कि यह पुलिंग है या स्त्रीलिंग। यह इन दोनों में से कोई से भी हो सकते है। आइए एक और उदाहरण से समझते हैं जैसे baby तो इससे भी यह सुनिश्चित नहीं होता है कि वह छोटा बच्चा लड़का है या लड़की।

4) Neuter Gender (नपुंसक लिंग)

Neuter Gender को हिंदी में नपुंसक लिंग कहते है। संज्ञा के जिन शब्दों से हमें पुल्लिंग या स्त्रीलिंग होने का पता ना चले तो वहां Neuter Gender (नपुंसक लिंग) कहलाता है। नपुंसक लिंग में हमें ना तो आदमी का पर चलता है ना ही औरत होने का प्ता चलता है।

जैसे – Chair, Room, pen, book इत्यादि।

Conclusion

आज के इस लेख में हमने जाना की gender kitne prakar ke hote hain. उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा लिखा गया ये लेख पसंद आया होगा। यदि आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमसे comment Box में पूछ सकते हैं।

More From Author

शुद्ध हीरा कितने कैरेट का होता है? | Shuddh Hira Kitne Carat Ka Hota Hai

शुद्ध हीरा कितने कैरेट का होता है? | Shuddh Hira Kitne Carat Ka Hota Hai

लाभ और हानि फार्मूला और ट्रिक उदाहरण सहित | Profit and loss formula in Hindi

लाभ और हानि फार्मूला और ट्रिक उदाहरण सहित | Profit and loss formula in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

About Us

eBookKart.com is a website that is used to give the latest information and news to people from all over the world as soon as possible. Ergo, the main aim of ours is to keep the generation updated regularly about attention span lower than that of fish. The different sections on our page are education, book review, book reading app review, and the latest section on our website is of News.

Email:  [email protected]

Phone: +1 (470) 809 9136