Hindi Numbers 1 to 100 – हिन्दी भाषा जानने या पढ़ने वालों के लिए 1 से 100 तक की गिनती या नंबर्स सीखना, गणित सीखने की तरफ उनका पहला कदम होता है.
आजकल बहुत सारे बच्चे इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ाई करते हैं तो उनको Number System भी इंग्लिश में ही सिखाया जाता है. ऐसे बच्चों को हिन्दी में गिनतियाँ या संख्याओं के नाम नहीं पता होता है. कुछ संख्याओं के हिन्दी नाम याद रखने और बोलने में कठिन होते हैं जिससे हिन्दी मीडियम के स्टूडेंट्स भी इन्हें भूल जाते हैं. जैसे कि 69, 44,89,99 इत्यादि को हिन्दी में क्या बोला जाएगा.
इस पोस्ट में आपको 1 to 100 Hindi Numbers की लिस्ट English, Hindi और Roman फॉर्मेट में बताई गई है.
Hindi Numbers 1 to 100 | एक से 100 तक संख्याएं हिन्दी और अंग्रेज़ी में
नीचे हमने 1 से 100 तक के नंबर्स को 10-10 के ग्रुप में बांटकर दिया गया है. संख्याओं को रोमन तरीके के साथ उनके हिन्दी और अंग्रेज़ी नाम सहित लिखा गया है.
eBookKart.com is a website that is used to give the latest information and news to people from all over the world as soon as possible. Ergo, the main aim of ours is to keep the generation updated regularly about attention span lower than that of fish. The different sections on our page are education, book review, book reading app review, and the latest section on our website is of News.