Hindi Numbers 1 to 100 – हिन्दी भाषा जानने या पढ़ने वालों के लिए 1 से 100 तक की गिनती या नंबर्स सीखना, गणित सीखने की तरफ उनका पहला कदम होता है.
आजकल बहुत सारे बच्चे इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ाई करते हैं तो उनको Number System भी इंग्लिश में ही सिखाया जाता है. ऐसे बच्चों को हिन्दी में गिनतियाँ या संख्याओं के नाम नहीं पता होता है. कुछ संख्याओं के हिन्दी नाम याद रखने और बोलने में कठिन होते हैं जिससे हिन्दी मीडियम के स्टूडेंट्स भी इन्हें भूल जाते हैं. जैसे कि 69, 44,89,99 इत्यादि को हिन्दी में क्या बोला जाएगा.
इस पोस्ट में आपको 1 to 100 Hindi Numbers की लिस्ट English, Hindi और Roman फॉर्मेट में बताई गई है.
Hindi Numbers 1 to 100 | एक से 100 तक संख्याएं हिन्दी और अंग्रेज़ी में
नीचे हमने 1 से 100 तक के नंबर्स को 10-10 के ग्रुप में बांटकर दिया गया है. संख्याओं को रोमन तरीके के साथ उनके हिन्दी और अंग्रेज़ी नाम सहित लिखा गया है.
ICU Full Form: Intensive Care Unit ICU का फुलफॉर्म ‘Intensive Care Unit’ (इंटेंसिव केयर यूनिट) होता है, हिन्दी में ICU को गहन चिकित्सा इकाई (Full Form of ICU) कहा जाता है. ICU को CCU भी कहा जाता है, जिसका मतलब होता है क्रिटिकल केयर यूनिट. ICU क्या होता है? ICU Full Form Hindi जैसा कि […]
LED FullForm LED का अंग्रेजी में फुल फॉर्म Light Emitting Diode होता है और हिंदी में LED को प्रकाश उत्सर्जक डायोड कहते है। आजकल मोबाइल, टीवी डिस्प्ले एवं अन्य लाइट आधारित डिवाइस बनाने में एलईडी का बहुतायत से उपयोग किया जाता है. LED Full Form: Light Emitting Diode LED क्या है (LED Kya Hai) LED यानी Light Emitting Diode एक […]
Paymanager राजस्थान सरकार द्वारा शुरू किया गया एक पोर्टल है। इस पोर्टल पर राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए कई सेवाएं उपलब्ध हैं। जैसे, राजस्थान वेतन पर्ची, छुट्टी, पेंशन विवरण ऋण आदि की पूरी सुविधाएं और जानकारी इस पोर्टल पर उपलब्ध है। राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों को सभी ऑनलाइन सेवाओं का लाभ प्राप्त करने के […]