Info About Peacock in Hindi: मोर एक बहुत ही सुन्दर पक्षी है, इसका भारतीय संस्कृति और हिन्दू धर्म में अहम स्थान है. आदि-काल से ही मोर को सभी पक्षियों से श्रेष्ठ माना जाता रहा है, जिस वजह से इसे पक्षियों का राजा भी कहा जाता है.
मोर का वर्णन हिन्दू पौराणिक कथाओं में भी मिलता है. पंख फैलाया हुआ मोर जहां शिव पुत्र कार्तिकेय का वाहन माना जाता है तो वही भगवान कृष्ण का मुकुट भी मोर पंखों से बना होता है. बारिश के समय मोर का मनभावन नृत्य इसकी ख़ूबसूरती में चार चाँद लगा देता है.
इतिहास में भी मोर की महत्वता के बहुत सारे साक्ष्य मिलते हैं. चाहे वह मौर्या साम्राज्य के समय मोर के चित्रों वाले सिक्के हों या मुग़ल सम्राट शाहजाह के समय का राज सिहांसन जिसे ‘तख़्त-ए-ताउस’ कहा जाता था. ‘ताउस’ अरबी भाषा में मोर को कहा जाता है.
भारत और पूरे एशिया महाद्वीप में मोर बहुतायत से मिलता है. मोर भारत और श्रीलंका दोनों ही देशों का राष्ट्रीय पक्षी है. मोर को 26 जनवरी, 1963 को भारत का राष्ट्रीय पक्षी घोषित किया गया था.
इस पोस्ट में हम आपको मोर से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ जैसे कि मोर का वैज्ञानिक वर्गीकरण, शारीरिक संरचना, भोजन, रहन-सहन का तरीका, प्रजनन विशेषताएं (Info about Peacock in Hindi), मोर पर निबंध (Essay on Peacock in Hindi) इत्यादि के बारे में बताएंगे. साथ ही इस पोस्ट में आपको मोर के बारे में कुछ रोचक तथ्य भी जानने को मिलेंगे.
मोर के बारे में सामान्य जानकारी | Basic Peacock info in Hindi.
Peacock केवल नर मोर के लिए इस्तेमाल किया जाता है. मादा मोर का अंज्रेजी नाम ‘Peahen’ है वही हिन्दी में इसे मोरनी कहा जाता है. नर और मादा दोनों को ‘Peafowl’ कहा जाता है.
भारत और श्रीलंका में पाए जाने वाला मोर नीले रंग का होता है वहीं दक्षिण-पूर्व एशिया में हरे रंग का मोर पाया जाता है. मोर की एक अन्य ज्ञात प्रजाति अफ्रीका महाद्वीप में पाया जाने वाला ‘Congo peafowl’ है जो मुख्यतः अफ्रीका के कांगो देश में पाया जाता है.
Kamal Ka Paryayvachi Shabd – कमल के पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द वो शब्द होते हैं जो कमल के सामान अर्थ रखते हैं. हमें कमल के समानार्थी शब्दों का वाक्य में प्रयोग सोच-समझकर और आवश्यकता अनुसार ही करना चाहिए जिससे वाक्य का अर्थ नहीं बदले. कमल के पर्यायवाची शब्द | Kamal Ka Paryayvachi Shabd कमल के […]
CaneUp.in वेब पोर्टल और E-Ganaa App उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गन्ना किसानों की सुविधा के लिए शुरू की गई महत्वपूर्ण योजना है. इस पोर्टल पर गन्ना किसान अपनी गन्ना बिक्री और अन्य गन्ना पर्ची कैलेंडर संबंधी पूरी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस ई-गन्ना पोर्टल और एप को किसानों की चीनी मिलों पर निर्भरता […]
Maths Paheli in Hindi With Answers: गणित एक कठिन विषय है साथ में यह एक मजेदार विषय भी है लेकिन ज्यादातर बच्चे इससे डरते हैं और उन्हें यह बोरिंग लगता है. Mathematics की सामान्य क्रियाओं जैसे जोड़ना, घटाना, गुणा करना आदि को जब घिसे-पिटे तरीके से सिखाने की कोशिश की जाती है तो बच्चों को […]