Info About Peacock in Hindi: मोर एक बहुत ही सुन्दर पक्षी है, इसका भारतीय संस्कृति और हिन्दू धर्म में अहम स्थान है. आदि-काल से ही मोर को सभी पक्षियों से श्रेष्ठ माना जाता रहा है, जिस वजह से इसे पक्षियों का राजा भी कहा जाता है.
मोर का वर्णन हिन्दू पौराणिक कथाओं में भी मिलता है. पंख फैलाया हुआ मोर जहां शिव पुत्र कार्तिकेय का वाहन माना जाता है तो वही भगवान कृष्ण का मुकुट भी मोर पंखों से बना होता है. बारिश के समय मोर का मनभावन नृत्य इसकी ख़ूबसूरती में चार चाँद लगा देता है.
इतिहास में भी मोर की महत्वता के बहुत सारे साक्ष्य मिलते हैं. चाहे वह मौर्या साम्राज्य के समय मोर के चित्रों वाले सिक्के हों या मुग़ल सम्राट शाहजाह के समय का राज सिहांसन जिसे ‘तख़्त-ए-ताउस’ कहा जाता था. ‘ताउस’ अरबी भाषा में मोर को कहा जाता है.
भारत और पूरे एशिया महाद्वीप में मोर बहुतायत से मिलता है. मोर भारत और श्रीलंका दोनों ही देशों का राष्ट्रीय पक्षी है. मोर को 26 जनवरी, 1963 को भारत का राष्ट्रीय पक्षी घोषित किया गया था.
इस पोस्ट में हम आपको मोर से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ जैसे कि मोर का वैज्ञानिक वर्गीकरण, शारीरिक संरचना, भोजन, रहन-सहन का तरीका, प्रजनन विशेषताएं (Info about Peacock in Hindi), मोर पर निबंध (Essay on Peacock in Hindi) इत्यादि के बारे में बताएंगे. साथ ही इस पोस्ट में आपको मोर के बारे में कुछ रोचक तथ्य भी जानने को मिलेंगे.
मोर के बारे में सामान्य जानकारी | Basic Peacock info in Hindi.
Peacock केवल नर मोर के लिए इस्तेमाल किया जाता है. मादा मोर का अंज्रेजी नाम ‘Peahen’ है वही हिन्दी में इसे मोरनी कहा जाता है. नर और मादा दोनों को ‘Peafowl’ कहा जाता है.
भारत और श्रीलंका में पाए जाने वाला मोर नीले रंग का होता है वहीं दक्षिण-पूर्व एशिया में हरे रंग का मोर पाया जाता है. मोर की एक अन्य ज्ञात प्रजाति अफ्रीका महाद्वीप में पाया जाने वाला ‘Congo peafowl’ है जो मुख्यतः अफ्रीका के कांगो देश में पाया जाता है.
Police Full Forms Hindi-English: इस पेज पर पुलिस विभाग के पदों और जांच एजेंसीज से जुड़ी हुई सभी शॉर्ट फॉर्म (Acronym) शब्दों की फुल-फॉर्म्स (Full Forms) हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में दी गई हैं. टेबल में दी गई सभी Police Full Forms के बारे में विस्तार से जानने के लिए आप विशेष Acronym (संक्षिप्त रूप) पर क्लिक करके […]
Bank ko hindi mein kya kahate hain:- अक्सर सभी लोग बैंक को हिंदी में बैंक कहते हैं और हमें पूरा विश्वास है कि बाकी लोगों की तरह आप भी बैंक का हिंदी नाम बैंक ही जानते होंगे लेकिन हम आपको बताना चाहेंगे कि बैंक का हिंदी नाम बैंक नहीं होता है बल्कि बैंक को हिंदी […]
bihari satsai ka sampadan kisne kiya tha :- नमस्कार दोस्तों उम्मीद करता हूं आप बिल्कुल ठीक होंगे आपका हार्दिक स्वागत है । हमारा इस लेख में आज के इस लेख के मदद से हम बिहारी सतसई का संपादन किसने किया था के बारे में जानने वाले है, और महाकवी बिहारी लाल जी के जीवन परिचय […]