Hindi Numbers 1 to 100 – हिन्दी भाषा जानने या पढ़ने वालों के लिए 1 से 100 तक की गिनती या नंबर्स सीखना, गणित सीखने की तरफ उनका पहला कदम होता है.
आजकल बहुत सारे बच्चे इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ाई करते हैं तो उनको Number System भी इंग्लिश में ही सिखाया जाता है. ऐसे बच्चों को हिन्दी में गिनतियाँ या संख्याओं के नाम नहीं पता होता है. कुछ संख्याओं के हिन्दी नाम याद रखने और बोलने में कठिन होते हैं जिससे हिन्दी मीडियम के स्टूडेंट्स भी इन्हें भूल जाते हैं. जैसे कि 69, 44,89,99 इत्यादि को हिन्दी में क्या बोला जाएगा.
इस पोस्ट में आपको 1 to 100 Hindi Numbers की लिस्ट English, Hindi और Roman फॉर्मेट में बताई गई है.
Hindi Numbers 1 to 100 | एक से 100 तक संख्याएं हिन्दी और अंग्रेज़ी में
नीचे हमने 1 से 100 तक के नंबर्स को 10-10 के ग्रुप में बांटकर दिया गया है. संख्याओं को रोमन तरीके के साथ उनके हिन्दी और अंग्रेज़ी नाम सहित लिखा गया है.
Nailed It Meaning in Hindi / Meaning of Nailed It in Hindi नेल्ड इट का हिंदी में मतलब नीचे दिए अनुसार है: बहुत सही किया बिल्कुल सही किया एकदम पूरा काम करना बेहतरीन काम करना सफलतापूर्वक काम पूरा करना Nailed It Meaning in English / Nailed It (नेल्ड इट) का इंग्लिश में मतलब नेल्ड इट […]
Ped Ka Paryayvachi Shabd – पेड़ के पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द वो शब्द होते हैं जो पेड़ के सामान अर्थ रखते हैं. हमें पेड़ के समानार्थी शब्दों का वाक्य में प्रयोग सोच-समझकर और आवश्यकता अनुसार ही करना चाहिए जिससे वाक्य का अर्थ नहीं बदले. पेड़ के पर्यायवाची शब्द | Ped Ka Paryayvachi Shabd पेड़ के […]
Paryayvachi Shabd – पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द हिंदी व्याकरण के महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि पर्यायवाची शब्द किसे कहते हैं, इसके नियम और साथ ही 1000 से ज्यादा शब्दों के पर्यायवाची शब्दों का उदहारण भी उपलब्ध कराएंगे. पर्यायवाची शब्द परिभाषा (Paryayvachi Shabd Definition) पर्यायवाची शब्दों को समानार्थी शब्द भी कहा […]