Info About Peacock in Hindi: मोर एक बहुत ही सुन्दर पक्षी है, इसका भारतीय संस्कृति और हिन्दू धर्म में अहम स्थान है. आदि-काल से ही मोर को सभी पक्षियों से श्रेष्ठ माना जाता रहा है, जिस वजह से इसे पक्षियों का राजा भी कहा जाता है.
मोर का वर्णन हिन्दू पौराणिक कथाओं में भी मिलता है. पंख फैलाया हुआ मोर जहां शिव पुत्र कार्तिकेय का वाहन माना जाता है तो वही भगवान कृष्ण का मुकुट भी मोर पंखों से बना होता है. बारिश के समय मोर का मनभावन नृत्य इसकी ख़ूबसूरती में चार चाँद लगा देता है.
इतिहास में भी मोर की महत्वता के बहुत सारे साक्ष्य मिलते हैं. चाहे वह मौर्या साम्राज्य के समय मोर के चित्रों वाले सिक्के हों या मुग़ल सम्राट शाहजाह के समय का राज सिहांसन जिसे ‘तख़्त-ए-ताउस’ कहा जाता था. ‘ताउस’ अरबी भाषा में मोर को कहा जाता है.
भारत और पूरे एशिया महाद्वीप में मोर बहुतायत से मिलता है. मोर भारत और श्रीलंका दोनों ही देशों का राष्ट्रीय पक्षी है. मोर को 26 जनवरी, 1963 को भारत का राष्ट्रीय पक्षी घोषित किया गया था.
इस पोस्ट में हम आपको मोर से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ जैसे कि मोर का वैज्ञानिक वर्गीकरण, शारीरिक संरचना, भोजन, रहन-सहन का तरीका, प्रजनन विशेषताएं (Info about Peacock in Hindi), मोर पर निबंध (Essay on Peacock in Hindi) इत्यादि के बारे में बताएंगे. साथ ही इस पोस्ट में आपको मोर के बारे में कुछ रोचक तथ्य भी जानने को मिलेंगे.
मोर के बारे में सामान्य जानकारी | Basic Peacock info in Hindi.
Peacock केवल नर मोर के लिए इस्तेमाल किया जाता है. मादा मोर का अंज्रेजी नाम ‘Peahen’ है वही हिन्दी में इसे मोरनी कहा जाता है. नर और मादा दोनों को ‘Peafowl’ कहा जाता है.
भारत और श्रीलंका में पाए जाने वाला मोर नीले रंग का होता है वहीं दक्षिण-पूर्व एशिया में हरे रंग का मोर पाया जाता है. मोर की एक अन्य ज्ञात प्रजाति अफ्रीका महाद्वीप में पाया जाने वाला ‘Congo peafowl’ है जो मुख्यतः अफ्रीका के कांगो देश में पाया जाता है.
RIP Full form: Rest in Piece RIP का full form Rest in Piece होता है. हिन्दी में RIP का फुल फॉर्म या मतलब ‘शांतिमय आराम’ होता है. RIP शब्द का प्रयोग किसी मृत व्यक्ति के प्रति सम्मान और संवेदना प्रकट करने के लिए किया जाता है. आज-कल सोशल मीडिया और इन्टरनेट पर RIP शब्द का […]
Hindi Numbers 1 to 100 – हिन्दी भाषा जानने या पढ़ने वालों के लिए 1 से 100 तक की गिनती या नंबर्स सीखना, गणित सीखने की तरफ उनका पहला कदम होता है. आजकल बहुत सारे बच्चे इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ाई करते हैं तो उनको Number System भी इंग्लिश में ही सिखाया जाता है. ऐसे बच्चों को हिन्दी में गिनतियाँ […]
CRCS Full Form नीचे दी गयी लिस्ट में CRCS की सभी फुल फॉर्म की जानकारी दी गयी हैं. Full Form Category Term Central Registrar of Cooperative Societies Banking CRCS Coordinator of Rc Support Military and Defence CRCS Catalyst Regeneration Control System Government – Environmental CRCS Community Research Center of Seattle Organization – Non-Governmental Organization (AMerica) CRCS clinical […]