Computer Full Form, कंप्यूटर क्या है, एप्लीकेशन एवं उपयोग.

Computer Full Form, कंप्यूटर क्या है, एप्लीकेशन एवं उपयोग.

COMPUTER:

Popular Full form of Computer: Commonly Operated Machine Particularly Used for Technical Education and ResearchOfficial Computer Full form: कोई नहीं. (कंप्यूटर एक संक्षिप्त नाम नहीं है)

क्या आपने कभी सोचा है कि COMPUTER का फुल फॉर्म क्या होता है? इन्टरनेट पर हमें कंप्यूटर के अनेक फुल फॉर्म मिलते हैं, लेकिन सत्य यह है कि Computer कोई शॉर्ट फॉर्म नहीं है. यह अपने आप में एक पूरा शब्द है जो ‘Compute’ से बना है, जिसका अर्थ होता है ‘गणना करना’. कुछ लोगो के अनुसार यह यह एक लैटिन शब्द ‘Computare’ से बना है जिसका मतलब भी ‘Calculate’ करना या गणना करना होता है.

हिन्दी में कंप्यूटर को संगणक कहा जाता है और यह नाम Commission for Scientific and Technical Terminology (CSST) द्वारा नामित है, तो आप इसे Computer का आधिकारिक हिन्दी नाम मान सकते हैं.

COMPUTER के लोकप्रिय फुल फॉर्म | Popular Full form of Computer

यूं तो जैसा हमें पता है कि Computer का कोई फुल फॉर्म नहीं होता है और इसका नाम केवल इसके कैलकुलेशन करने के फंक्शन की वजह से पड़ा था, लेकिन इन्टरनेट पर लोगों के बीच कंप्यूटर के अनेक फुल फॉर्म लोकप्रिय हैं. हम यहाँ आपको सबसे अधिक प्रचलित फुल फॉर्म ऑफ़ कंप्यूटर इन हिन्दी के बारे में विस्तार से बता रहे हैं. उसके साथ ही अन्य कम पॉपुलर कंप्यूटर फुल फॉर्म के बारे में भी जानकारी दे रहे हैं.

COMPUTER का Full form होता है “Commonly Operated Machine Particularly Used for Technical Education and Research”.

इस नाम में हर एक Word की मीनिंग नीचे एक-एक करके दी हुई है.

C: Commonly

O: Operated

M: Machine

P: Particularly

U: Used for

T: Technical

E: Education and

R: Research

कंप्यूटर का यह पूरा नाम कैसे पड़ा?

कंप्यूटर का बेसिक काम रिसर्च और एजुकेशन के लिए गणनाएं करना ही था. आज भले ही कंप्यूटर एक एडवांस्ड मशीन के रूप में काम करता है लेकिन शुरूआत में कंप्यूटर एक ऐसी मशीन थी जो गणित और लॉजिक की कैलकुलेशन करने के काम आती थी.

कंप्यूटर के शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में बढ़ते उपयोग और उसके महत्व को देखते हुए लोगों ने कंप्यूटर की यह फुल फॉर्म ‘Commonly Operated Machine Particularly Used for Technical Education and Research’ इजाद की थी.

कंप्यूटर का हिन्दी में फुल फॉर्म (Full form of Computer in Hindi)

ऊपर दिए गए कंप्यूटर के फुल फॉर्म के अनुसार हिन्दी में कंप्यूटर का फुल फॉर्म “आमतौर पर संचालित तकनीकी शिक्षण और अनुसंधान के लिए विशेष रूप से प्रयुक्त मशीन’ होना चाहिए.

कंप्यूटर का हिन्दी में मतलब और उसका नाम हम इस प्रकार समझ सकते हैं:

Computer दो शब्दों से मिलकर बना है Compute+R

Compute का मतलब होता है – गणना 

किसी शब्द के पीछे R लगने का मतलब होता है – करने वाला 

इस प्रकार हम समझ सकते हैं कि हिन्दी में कंप्यूटर का मतलब ‘गणना करने वाला होता है’, और हम जानते हैं कि गणना करने वाले को हिन्दी में ‘संगणक’ कहा जाता है. इसलिए कंप्यूटर का हिन्दी नाम ‘संगणक’ होता है.

कंप्यूटर के अन्य फुल फॉर्म (All full forms of Computer)

कंप्यूटर के अन्य प्रचलित पॉपुलर फुल फॉर्म इस प्रकार हैं:

  • Common Oriented Machine Purely Used for Technical and Educational Research
  • Commonly Operated Machine Particularly Used in Technical Education and Research
  • Capable Of Making Perfectly Uncomplicated Tasks Extremely Rigorous
  • Common Operating Machine Particularly Used for Technical, Education and Research
  • Commonly Operating Machine Particularly Used for Technical and Education Research
  • Commonly Operated Machine Particularly Used for Training Education and Research
  • Common Operating Machine Particularly Used for Trade, Education, and Research
  • Common Operations Made Possible Under Technical Engineering Researches
  • Common Oriented Machine Particularly Used for Trade Education and Research
  • Complicated Office Machine Put Under Tremendous Effort to Reduce manpower
  • Common Operating Machine Particularly Used For Trade Education And Research
  • Common Operating Machine Particularly Used For Technical And Research
  • Common Operating Machine Particularly Used for Training, Education, and Reporting
  • Computing Oriented Manipulation Programming Used in Technology Education and Research
  • Commonly Oriented Machine Particularly Used for Trade Education and Research

COMPUTER क्या है?

इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर के विकास से पहले कंप्यूटर उन लोगों को कहा जाता था जो कैलकुलेटर का इस्तेमाल करके आधारभूत गणनाएं करने का काम करते थे. जब ऐसी मैकेनिकल डिवाइस का निर्माण हुआ जो इंसानों के दिए निर्देशों के अनुसार अरिथमेटिक और लॉजिकल कैलकुलेशन करती थी तो उन डिवाइस को Computer कहा जाने लगा.

आज कंप्यूटर काफी विकसित हुए हैं और वह केवल गणनाएं करने के काम नहीं आते हैं इसलिए आज के परिद्रश्य में कंप्यूटर की परिभाषा कुछ इस प्रकार है:

एक ऐसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जो डाटा ग्रहण करती है, उसे प्रोसेस करती है और दिए गए निर्देशों के अनुसार रिजल्ट निकालकर उसे स्टोर करती है.

कोई भी कंप्यूटर दो प्रमुख भागों से मिलकर बना होता है, हार्डवेयर और सॉफ्टवेर.

Hardware: हार्डवेयर किसी भी तरह के फिजिकल डिवाइस होते हैं जो कंप्यूटर को दिए गए निर्देशों को प्रोसेस करने का काम करते हैं. कंप्यूटर के अन्दर लगे प्रमुख हार्डवेयर होते हैं CPU, RAM, ROM, Hard Disk, Monitor, Mouse, Keyboard, इत्यादि.

Software: सॉफ्टवेर एक प्रकार के प्रोग्राम होते हैं जिन्हें Computer Language में लिखा जाता है. सॉफ्टवेर का काम विशेष कार्य को कंप्यूटर से कराने हेतु निर्देश देना और प्रोसेस करना होता है. प्रमुख सॉफ्टवेर के उदाहरण हैं ऑपरेटिंग सिस्टम, MS Office, ब्राउज़र, इत्यादि.

कंप्यूटर से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

नहीं, कंप्यूटर कोई संक्षिप्त रूप नहीं है. Computer का नाम एक लैटिन शब्द ‘Computare’ से बना है जिसका मतलब होता है कैलकुलेशन करना. हालांकि इन्टरनेट पर कंप्यूटर के बहुत सारे फुल फॉर्म उपलब्ध हैं जिनके बारे में हमने इस आर्टिकल में जानकारी दी है.

सर्वाधिक प्रचलित फुल फॉर्म है = Commonly Operated Machine Particularly Used for Technical Education and Research.कंप्यूटर का पॉपुलर कल्चर में एक नहीं कई सारे फुल फॉर्म बताए गए हैं. सभी के बारे में ऊपर आर्टिकल में जानकारी दी गई है.

कंप्यूटर का कोई आधिकारिक पूरा नाम नहीं होता है इसलिए इसे जानना बिलकुल भी जरूरी नहीं है, लेकिन सामान्य जानकारी और एंटरटेनमेंट के लिए आप ऊपर दिए गए Computer Full Form की जानकारी रख सकते हो.

इस पोस्ट में हमने आपको What is Computer Full Form in Hindi, What is Computer Meaning in Hindi, Popular Full form of Computer in Hindi जैसे सवालों के जबाब दिए हैं. अगर आपके मन में इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी सवाल है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं.

More From Author

लव का फुल फॉर्म क्या है, Love क्या है?

लव का फुल फॉर्म क्या है, Love क्या है?

ICMR का फुल फॉर्म क्या है?

ICMR का फुल फॉर्म क्या है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

About Us

eBookKart.com is a website that is used to give the latest information and news to people from all over the world as soon as possible. Ergo, the main aim of ours is to keep the generation updated regularly about attention span lower than that of fish. The different sections on our page are education, book review, book reading app review, and the latest section on our website is of News.

Email:  [email protected]

Phone: +1 (470) 809 9136