Daily Current Affairs Quiz – 5 July 2023 .

Daily Current Affairs Quiz – 5 July 2023 .

सरकारी नौकरी और कम्पटीशन एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए आज के करंट अफेयर्स (GK Today – 5 July 2021) क्वेश्चन और आंसर नीचे दिए गए हैं. Daily Current Affairs Quiz 5 July 2021 में आज कोरोना वायरस, लोकपाल न्यायमूर्ति और उत्तराखंड राजनीति से जुड़े सवाल पूछे गए हैं.

Daily Current Affairs Quiz – 5 July 2023

1. International Day of Cooperatives (अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?

A. मई के पहले शनिवार
B. जुलाई के पहले शनिवार
C. अगस्त के पहले शनिवार
D. जनवरी के पहले शनिवार

2. प्रोजेक्ट बोल्ड (BOLD – Bamboo Oasis on Lands in Drought) हाल ही में भारत के किस राज्य से शुरू किया गया था?

A. गुजरात
B. राजस्थान
c. हरियाणा
D. मध्य प्रदेश

3. भारतीय पहलवान सुमित मलिक पर डोपिंग के लिए कितने साल का प्रतिबंध लगाया गया है?

A. आठ साल
B.  चार साल
C.  दो साल
D.  एक साल

4. निम्नलिखित में से किस भारतीय सर्वेक्षण जहाज (Survey Ship) ने हाल ही में एमवी एक्स-प्रेस पर्ल एसिड रिसाव और आग दुर्घटना के सर्वेक्षण डेटा को पूरा किया?

A. आईएनएस दर्शक
B. आईएनएस सर्वेक्षक
C. आईएनएस निर्देशक
D. आईएनएस संध्याक

5. उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली है?

A. भगत सिंह कोश्यारी
B. यशपाल आर्य
C. पुष्कर सिंह धामी
D. बिशन सिंह चुफाल

6. जुलाई 2021 में किस देश ने संघीय स्तर (Federal Level) पर मृत्युदंड पर रोक लगा दी है?

A. ऑस्ट्रेलिया
B. संयुक्त राज्य अमेरिका
C. कनाडा
D. जर्मनी

7. ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली भारत की पहली महिला तैराक कौन हैं?

A. निशा मिलेट
B. आरती साहा
C. भक्ति शर्मा
D. माना पटेल

8. 3 जुलाई, 2021 को मनाए गए अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस का विषय क्या था?

A. एक बेहतर दुनिया के लिए सहकारिता
B. हर समुदाय के लिए सहकारिता
C. एक साथ बेहतर पुनर्निर्माण
D. कल, आज और कल के लिए सहकारिता

9. केंद्र सरकार ने भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के चेयरमैन की सेवानिवृत्ति उम्र को 60 से बढ़ाकर कितने वर्ष कर दिया है?

A. 62 वर्ष
B. 68 वर्ष
C. 64 वर्ष
D. 65 वर्ष

10. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों को मिलाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दुनिया की पहली महिला खिलाड़ी बनने वाली भारतीय महिला क्रिकेटर कौन हैं?

A. शेफाली वर्मा
B. दीप्ति शर्मा
C. मिताली राज
D. स्मृति मंधाना

11. हाल ही में ऑस्ट्रेलियन ग्रां प्री एफ-1 रेस जीतने वाले फार्मूला-1 ड्राइवर कौन हैं?

A. लुईस हैमिल्टन
B. मैक्स वेरस्टैपेन
C. सेबेस्टियन वीटल
D. इनमें से कोई नहीं

Daily Current Affairs Quiz 5 July 2021 Answers

करंट अफेयर्स (GK Today – 5 July 2021) सवालों के जबाब नीचे दिए गए हैं:

  1. (B)- जुलाई के पहले शनिवार
  2. (B) – राजस्थान
  3. (C) – दो साल
  4. (B) – आईएनएस सर्वेक्षक
  5. (C) – पुष्कर सिंह धामी
  6. (B)- संयुक्त राज्य अमेरिका
  7. (D) – माना पटेल
  8. (C) – एक साथ बेहतर पुनर्निर्माण
  9. (A) –  62 वर्ष
  10. (C) – मिताली राज
  11. (B) – मैक्स वेरस्टैपेन

अन्य करंट अफेयर्स क्विज:
– 6 July 2021 Current Affairs Quiz
– 7 July 2021 Current Affairs Quiz
– 8 July 2021 Current Affairs Quiz
– 9 July 2021 Current Affairs Quiz
– 10 July 2021 Current Affairs Quiz

More From Author

100+ Indian Ancient History Questions with Answers

100+ Indian Ancient History Questions with Answers

SSC CPO – Why Should You Apply For This Exam?

SSC CPO – Why Should You Apply For This Exam?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

About Us

eBookKart.com is a website that is used to give the latest information and news to people from all over the world as soon as possible. Ergo, the main aim of ours is to keep the generation updated regularly about attention span lower than that of fish. The different sections on our page are education, book review, book reading app review, and the latest section on our website is of News.

Email:  [email protected]

Phone: +1 (470) 809 9136