DGP का फुल फॉर्म क्या है, DGP कौन DGP का फुल फॉर्म क्या है, DGP कौन होता है, डीजीपी कैसे बनें?होता है, डीजीपी कैसे बनें?

DGP का फुल फॉर्म क्या है, DGP कौन होता है, डीजीपी कैसे बनें?

DGP Full Form क्या है?

Full Form of DGP: Director General Police

DGP की फुल फॉर्म अंग्रेज़ी में Director General of Police होती है और हिंदी में DGP को पुलिस महानिदेशक कहते है। यह एक भारतीय पुलिस सेवा (IPS) में एक थ्री स्टार रैंक का अधिकारी होता है जो किसी भारतीय राज्य या केंद्र शासित प्रदेश में पुलिस डिपार्टमेंट का मुखिया होता है. Director General of Police को पुलिस आयुक्त के नाम से भी जाना जाता है.

DGP कौन होता है?

DGP किसी भी राज्य की पुलिस व्यवस्था का सबसे बड़ा और सम्मानित पद होता है। राज्य की पुलिस बल में DGP से बड़ा अधिकारी कोई नहीं होता है। DGP को राज्य की कानून व्यवस्था संबंधित फैसले लेने का अधिकार प्राप्त होता है। इसलिए DGP को पुलिस महानिदेशक कहते है। किसी भी राज्य या यू.टी. में 1 या अधिकतम 4 ही DGP के पद होते हैं. DGP का पद पाने योग्य सिर्फ वही व्यक्ति होता है जो IPS यानी भारतीय पुलिस सेवा की परीक्षा में सफल होता है।

DGP कैसे बन सकते है?

DGP का पद बहुत बड़ा पद होता है इसलिए इसे पाने की प्रक्रिया इतनी आसान नहीं होती है। IPS (Indian Police Service) की परीक्षा पास करने के बाद ही कोई व्यक्ति पुलिस आयुक्त का पद पाने के योग्य होता है. इस प्रक्रिया को नीचे दिए गए बिंदुओं के माध्यम से समझिए –

  • भारत में सिविल सर्विसेज के लिए UPSC द्वारा परीक्षा आयोजित कराई जाती है जो दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है.
  • इसमें भाग लेने के लिए आपको मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना होता है. UPSC परीक्षा में प्रारंभिक, मुख्य और इंटरव्यू तीन चरण होते है.
  • अगर आप सिविल सर्विस की परीक्षा में सफल होते है और आपने आईपीएस चुना है तो आपको आपकी रैंक के अनुसार पुलिस बल में पद दिया जाता है.
  • IPS के बाद आपको कई सारे पदों जैसे ASP, SP, SSP,  DIGP,  IGP के पदों पर प्रमोशन मिलता है और इन सबके बाद ADGP और अंत में DGP का पद प्राप्त होता है।

DGP के मुख्य कार्य क्या है?

  • DGP का सबसे मुख्य कार्य अपने राज्य में कानून व्यवस्था की देखरेख करना होता है ताकि राज्य की कानून व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे।
  • राज्य में अपराध दर कम करना DGP की जिम्मेदारी होती है।
  • DGP कानून संबंधित कई फैसले लेता है।
  • DGP अपने नियंत्रण में रहे वाले सभी पुलिस विभाग का निरीक्षण करता है।
  • हर वर्ष राज्य सरकार को राज्य की कानून व्यवस्था की रिपोर्ट भेजना DGP का कार्य होता है।

DGP Full Form Hindi in Airlines

Daugavpils International Airport: यह डुगावपिल्स, लात्विया में स्थित एक सार्जनिक हवाई अड्डा है.
IATA कोड: DGP, ICAO: EVDA)

Other DGP Full Forms

Full Form Category Term
Director General of Police Indian Police Rank DGP
Data Group Softwares DGP
Data Gathering Panel Electronics DGP
Daugavpils Airport Code DGP
Data Generation Process Database Management DGP
Daugavpils International Airport Airports DGP
Digest Group Publications Business DGP
Dynamic Graphics Project DGP
Differential Global Positioning System Technology DGP
Directory Group Policy Computer DGP
Demokratik Gelişim Partisi – Democratic Progress Party Politics DGP
Development Guide Plan DGP

More From Author

LED क्या होता है? LED का फुल फॉर्म, प्रकार और उपयोग.

LED क्या होता है? LED का फुल फॉर्म, प्रकार और उपयोग.

SIP Full Form in Hindi – SIP का फुल फॉर्म क्या है?

SIP Full Form in Hindi – SIP का फुल फॉर्म क्या है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

About Us

eBookKart.com is a website that is used to give the latest information and news to people from all over the world as soon as possible. Ergo, the main aim of ours is to keep the generation updated regularly about attention span lower than that of fish. The different sections on our page are education, book review, book reading app review, and the latest section on our website is of News.

Email:  [email protected]

Phone: +1 (470) 809 9136