CPU का फुल फॉर्म, CPU क्या है, Full Form of CPU?

CPU का फुल फॉर्म, CPU क्या है, Full Form of CPU?

Full Form of CPU: Central Processing Unit

CPU का फुल फॉर्म ‘Central Processing Unit’ होता है, हिन्दी में CPU का फुल फॉर्म ‘केंद्रीय प्रसंस्करण इकाई’ होता है. CPU किसी भी कंप्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण भाग होता है. सीपीयू के द्वारा ही Computer में होने वाली सभी गणनाओं और गतिविधियों को प्रोसेस किया जाता है.

CPU क्या है, यह कैसे काम करता है? (What is CPU in Hindi)

Central Processing Unit कंप्यूटर का केन्द्रीय भाग होता है. यह एक हार्डवेयर इकाई है जिसका काम कंप्यूटर को दिए जाने वाले इंस्ट्रक्शन को प्रोसेस करना और एक्सीक्यूट करना होता है. कंप्यूटर द्वारा किए जाने वाले सभी Tasksजैसे कि Calculation, Input Processing, Logical Processing और Execution आदि को CPU द्वारा ही हैंडल किया जाता है. यही कारण है कि CPU को Computer का दिमाग भी कहा जाता है.

CPU को सामान्य बोलचाल की भाषा में Processor भी कहा जाता है क्योंकि सभी Program/Software, CPU के द्वारा ही process किए जाते हैं. CPU को हम माइक्रो-प्रोसेसर, सेंट्रल प्रोसेसर इत्यादि नामों से भी जानते हैं.

CPU किसी भी टास्क को तीन स्टेप्स में पूरा करता है. सबसे पहले यह Hardware/Software से रिसीव किये गए Input (निर्देश) को स्टोर करता है, उसके बाद उस टास्क को दिए गए निर्देशों अनुसार प्रोसेस करता है और अंतिम परिणाम को दोबारा से मेमोरी में स्टोर कर देता है.

1. Fetch

2. Decode/Process

3. Execute

CPU Work Process

CPU के प्रमुख भाग

CPU एक चिपसेट होता है जिसका मतलब है इसे सिलिकॉन बोर्ड पर कई सारे चिप को एक साथ जोड़कर बनाया जाता है. CPU के तीन प्रमुख भाग होते हैं जो किसी भी टास्क को पूरा करने के लिए अलग-अलग काम करते हैं.

  • Memory Unit: इस इकाई का काम निर्देशों, प्रोसेसिंग और रिजल्ट्स को स्टोर करना होता है. CPU में दो प्रकार की मेमोरी होती हैं, RAM और ROM. ROM (Read Only Memory) एक स्थाई मेमोरी होती है जिसमें बेसिक प्रोसेसिंग के काम आने वाले प्रोग्राम स्टोर किए जाते हैं. RAM (Random Access Memory) एक अस्थाई मेमोरी होती है, इसके अन्दर Current Processing और तात्कालिक परिणाम को स्टोर किया जाता है. टास्क के कम्पलीट होने या कंप्यूटर के बंद हो जाने के बाद RAM की मेमोरी साफ़ हो जाती है.
  • Control Unit: यह भाग कंप्यूटर में होने वाले सभी प्रोग्राम और टास्क को कण्ट्रोल करता है लेकिन खुद से किसी भी टास्क को प्रोसेस नहीं करता है. यह कंप्यूटर के विभिन्न भागों के बीच डाटा ट्रान्सफर और निर्देशों के आदान-प्रदान का काम करता है.
  • Arithmetic Logic Unit (ALU): यह भाग दो प्रमुख घटकों से मिलकर बना होता है. जिसमें पहला भाग Arithmetic (गणितीय) टास्कस को प्रोसेस करता है तथा दूसरा भाग लॉजिकल (तार्किक) निर्देशों को पूरा करता है. ALU, कंप्यूटर और CPU का सबसे जटिल भाग होता है जो सभी प्रकार की गणनाओं और परिणामों के लिए जिम्मेदार होता है.

CPU का इतिहास

CPU के निर्माण और विकास से जुड़ी घटनाएं नीचे दी गई हैं.

  • 1823: Silicon (SI) की खोज हुई. Baron Jons Jackob Berzelius ने सिलिकॉन का पता लगाया
  • 1903: निकोला टेस्ला ने Logic Gates और Switches का पेटेंट कराया. इनसे सर्किट में तार्किक निर्देशों के आदान-प्रद्दन में सफलता मिली
  • 1947: ट्रांजिस्टर का आविष्कार किया गया. John Bardeen, William Shockley, Walter Brattain ने 23 दिसम्बर, 1947 को Bell Laboratory में Transistor का आविष्कार किया.
  • 1958: पहले Integrated Circuit (IC) का निर्माण हुआ. Jack Kilby और रोबर्ट Noyce ने इसे बनाया.
  • 1971: इंटेल ने पहला माइक्रो-प्रोसेसर लांच किया. 15 नवम्बर, 1971 को इंटेल द्वारा Intel 4000 Micro Processor पेश किया गया.
  • 1991: दूसरी प्रमुख कंपनी AMD ने AM 386 माइक्रो-प्रोसेसर सीरीज लांच की.
  • 1993: मार्च 1993 में इंटेल ने उसकी पेंटियम प्रोसेसर लांच किया. इस प्रोसेसर में 30 लाख से ज्यादा ट्रांजिस्टर का यूज़ किया गया था.
  • 2006: अप्रैल, 2006 में पहला Dual Core Processor E6320 लांच किया.
  • 2008: Core-I7 Desktop Processor, इंटेल द्वारा लांच किया गया.
  • 2010: इंटेल ने मोबाइल के लिए Core-i5 मोबाइल प्रोसेसर लांच किया.

अन्य CPU फुल फॉर्म | Other CPU Full Forms:

  • Computershare, LTD
  • Clever People Understand #Chat
  • Cute People United
  • Computer Part Unknown #Computing
  • Computer Power User
  • Computer Processing Unit
  • Computer Put To Use
  • Computing Processing Unit
  • Constructing Physics Understanding   #Educational
  • Central Philippine Universityrsity
  • A Control And Production Unit   #General
  • Central Place Unit
  • Central Policy Unit
  • Central Power Unit
  • Central Privacy Unit
  • Change Password Utility l
  • Chips Processing Unit
  • Command Performing Unit
  • Console Patron Unit
  • Contract Postal Unit
  • Control Program Unit
  • Critical Patch Updates
  • Customer Pick Up
  • Corporate Protection Unit #Business
  • Cost Per Unit
  • Core Processing Unit
  • Chest Pain Unit
  • Crime Prevention Unit   #Law & Legal
  • Chemical Protective Underwear  #Military
  • Command Processing Unit
  • Common Part User
  • Computer Printer Unit
  • Control Pointing Unit
  • Custom Processing Unit
  • Centrifugal Power User
  • Ceramic Public Urinal Products
  • Computer Parts Unlimited
  • Capacitance Potential Units
  • California Pacific University
  • Central Philippine University
  • China Pharmaceutical University

इस पोस्ट में आपने कंप्यूटर के सबसे महत्वपूर्ण भाग CPU की फुल फॉर्म (CPU Full Form), उसके कार्यों और पार्ट्स के बारे में जानकारी प्राप्त की है. अगर आप इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं.

More From Author

PAC का फुल फॉर्म क्या है, PAC क्या है?

PAC का फुल फॉर्म क्या है, PAC क्या है?

CO का फुल फॉर्म, CO क्या होता है? CO कैसे बनें

CO का फुल फॉर्म, CO क्या होता है? CO कैसे बनें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

About Us

eBookKart.com is a website that is used to give the latest information and news to people from all over the world as soon as possible. Ergo, the main aim of ours is to keep the generation updated regularly about attention span lower than that of fish. The different sections on our page are education, book review, book reading app review, and the latest section on our website is of News.

Email:  [email protected]

Phone: +1 (470) 809 9136