Infrared Blaster meaning in hindi | आईआर ब्लास्टर क्या होता है?

Infrared Blaster meaning in hindi | आईआर ब्लास्टर क्या होता है?

नमस्कार दोस्तों यदि आप टेक्नोलॉजी के विषय में रुचि रखते हैं या फिर टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी रखते हैं तो आपने Infrared Blaster एक मोदी के बारे में जरूर सुना होगा जिसे शार्ट फॉर्म के अंतर्गत IR Blaster भी कहा जाता है। दोस्तों क्या आप जानते हैं कि यह Infrared Blaster टेक्नोलॉजी क्या होती है इसका इस्तेमाल किसके अंतर्गत किया जाता है तथा यह किस तरह से कार्य करती है, यदि आपको इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं है, तथा आप इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको इसके बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं।

आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताने वाले हैं, कि Infrared Blaster टेक्नोलॉजी क्या होती है, Infrared Blaster meaning in hindi क्या होता है, इसके अलावा Infrared Blaster टेक्नोलॉजी से जुड़ी लगभग हर एक जानकारी हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से देने वाले हैं। तो ऐसे में आज का यह आर्टिकल आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है तो इसको अंत तक जरूर पढ़िए।

IR Blaster क्या है? (Infrared Blaster meaning in hindi)

यह एक ऐसी टेक्नोलॉजी होती है जिसके अंतर्गत आप अपने मोबाइल को रिमोट के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। आज के समय के अधिकांश स्मार्टफोन में ही है ऑप्शन देखने को मिलता है। जिसमें आप अपने टीवी, स्मार्ट टीवी, एलसीडी आदि को अपने मोबाइल के थ्रू कंट्रोल कर सकते हैं या फिर अपने मोबाइल के अंतर्गत रिमोट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यदि कभी भी आप का रिमोट खो जाता है या फिर आपको कहीं नहीं मिल रहा होता है, तथा आप उस रिमोट का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप अपने स्मार्टफोन के अंतर्गत थी इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके रिमोट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Infrared Blaster टेक्नोलॉजी के माध्यम से आपका स्मार्टफोन भी उसी तरीके से कार्य करता है, जिस तरीके से आपके टीवी का रिमोट कार्य करता है।

Infrared blaster meaning in other language
infrared blaster meaning in hindi अवरक्त ब्लास्टर
infrared blaster meaning in tamil அகச்சிவப்பு பிளாஸ்டர்
infrared blaster meaning in marathi इन्फ्रारेड ब्लास्टर
infrared blaster meaning in telugu ఇన్ఫ్రారెడ్ బ్లాస్టర్
infrared blaster meaning in malayalam ഇൻഫ്രാറെഡ് ബ്ലാസ്റ്റർ
infrared blaster meaning in kannada ಅತಿಗೆಂಪು ಬಿರುಸು
infrared blaster meaning in punjabi ਇਨਫਰਾਰੈੱਡ ਬਲਾਸਟਰ
infrared blaster meaning in bengali ইনফ্রারেড ব্লাস্টার
infrared blaster meaning in urdu اورکت بلاسٹر

IR Blaster का उपयोग कैसे करें

यदि दोस्तों आप अपने मोबाइल के अंतर्गत इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करके इसका आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं :-

  1. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर में जाना है यदि आप एप्पल का डिवाइस यूज कर रहे हैं तो आप एप्पल स्टोर में भी जा सकते हैं
  2. उसके बाद आपको वहां पर Infrared Blaster सर्च करना है, तो आपके सामने IR Blaster का एप्लीकेशन देखने को मिल जाएगा, तो आपको उस एप्लीकेशन को अपने फोन के अंतर्गत डाउनलोड कर लेना है।
  3. जैसे ही आप उस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल के अंतर्गत डाउनलोड कर लेते हैं तो आपको उस को इंस्टॉल कर लेना है।
  4. यह सब करने के बाद आपको इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल के अंतर्गत ओपन करना है उसमें आपको अलग-अलग प्रकार के ऑप्शन देखने को मिलने वाले हैं।
  5. इसमें आपको यह सेलेक्ट करना है, कि आप इसका इस्तेमाल किसके लिए करना चाहते हैं। यदि आप इसे टीवी के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपको टीवी के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके अलावा यदि आप इसे डीटीएच के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपको डीटीएच के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  6. यह सब करने के बाद आपको कुछ निर्देश दिखाए जाएंगे तो आपको उन निर्देशों का पालन करके अपने मोबाइल को अपने टीवी या फिर डीटीएच के साथ कनेक्ट कर लेना है।
  7. उसके बाद आप अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके मुझे एक रिमोट के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

तो दोस्तों इस तरीके से आप अपने मोबाइल के माध्यम से रिमोट का उपयोग कर सकते हैं या फिर अपने मोबाइल को एक रिमोट के तौर पर यूज कर सकते हैं।

  • Internet publishing क्या है?
  • Auxiliary Verb Meaning in Hindi
  • Perposition Verb Meaning in Hindi

आज आपने क्या सीखा

तो आज इस आर्टिकल के अंतर्गत आपने जाना की Infrared Blaster टेक्नोलॉजी क्या होती है, इसका इस्तेमाल किसके लिए किया जाता है तथा इसको किस तरह से आप अपने मोबाइल के माध्यम से इस्तेमाल कर सकते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया को हमने आपको आज इस आर्टिकल में बताया है।

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको Infrared Blaster से जुड़ी लगभग हर जानकारी शेयर करने का प्रयास किया है।  हमें उम्मीद है कि आप हमारे द्वारा दी गई यह इंफॉर्मेशन पसंद आई है तथा आपको इस पोस्ट के माध्यम से कुछ नया सीखने को मिला है। इस पोस्ट को आगे शेयर जरूर करें तथा अपनी राय हमें कमेंट में जरूर दें।

More From Author

Things you should know as an interior design student

Things you should know as an interior design student

Whatsapp Ka Matlab Kya Hota Hai | व्हाट्सएप का हिंदी में अर्थ

Whatsapp Ka Matlab Kya Hota Hai | व्हाट्सएप का हिंदी में अर्थ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

About Us

eBookKart.com is a website that is used to give the latest information and news to people from all over the world as soon as possible. Ergo, the main aim of ours is to keep the generation updated regularly about attention span lower than that of fish. The different sections on our page are education, book review, book reading app review, and the latest section on our website is of News.

Email:  [email protected]

Phone: +1 (470) 809 9136