ISBT का फुलफॉर्म क्या होता है? Full form of ISBT Hindi

ISBT का फुलफॉर्म क्या होता है? Full form of ISBT Hindi

1. ISBT full form: Interstate Bus Terminals

Category – Organization (India)

ISBT का full form Interstate Bus Terminal होता है. हिन्दी में ‘ISBT full form’ अन्तर्राज्यीय बस अड्डा है. यह किसी भी राज्य की राजधानी या प्रमुख शहर में स्थित वह बस अड्डा होता है जहां से दुसरे राज्य के प्रमुख शहरों के लिए सीधी बस सेवा संचालित होती है. उदाहरण के लिए दिल्ली स्थित कश्मीरी गेट बस अड्डा और आनंद विहार बस अड्डा दोनों ही अन्तर्राज्यीय बस अड्डे (ISBT) हैं.

2. ISBT Full form: International Society of Blood Transfusion

इंटरनेशनल सोसायटी ऑफ ब्लड ट्रांसफ्यूजन (ISBT) एक सोसाइटी है जिसका उद्देश्य ‘रक्त आधान’ (रक्त के आदान-प्रदान का तरीका)के बारे में अध्ययन और लोगों के बीच जागरूकता को बढ़ावा देना है. इस संगठन की शुरुआत 1935 में हुई थी.

International Society of Blood Transfusion के तहत काम करने वाले वैज्ञानिक रक्त ट्रांसफर के बेहतर तरीकों की खोज करते हैं. आज इस सोसाइटी के 97 से ज्यादा देशों में लगभग 1700 सदस्य हैं.

3. Full form of ISBT in Trade Association: Internationa Society of Beverage Technologies  

इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ़ बेवरेज टेक्नोलॉजीज एक अंतरार्ष्ट्रीय संस्था है जो कॉफ़ी, कोल्डड्रिंक एवं अन्य पेय पदार्थों से संबंधित तकनीक विकसित करने का काम करती है.

More From Author

NRI full form

NRI का फुल फॉर्म और मतलब क्या होता है?

MOUSE Full Form, बनावट और प्रकार

MOUSE Full Form, बनावट और प्रकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

About Us

eBookKart.com is a website that is used to give the latest information and news to people from all over the world as soon as possible. Ergo, the main aim of ours is to keep the generation updated regularly about attention span lower than that of fish. The different sections on our page are education, book review, book reading app review, and the latest section on our website is of News.

Email:  [email protected]

Phone: +1 (470) 809 9136