ओके का फुल फॉर्म क्या है? OK का इतिहास

ओके का फुल फॉर्म क्या है? OK का इतिहास

OK Full Form: Oll Korrect

OK के पॉप कल्चर में बहुत सारे फुल फॉर्म मौजूद हैं लेकिन सबसे सटीक और लोकप्रिय फुलफॉर्म ‘Oll Korrect’ है. हिन्दी में इसे ‘आल करेक्ट’ पढ़ा जा सकता है, जिसका अर्थ होता है ‘सब ठीक’ है.

OK शब्द का इस्तेमाल किसी को सहमति दर्शाने, कार्य की समाप्ति या अनुमोदन आदि के लिए बहुत ही सहजता से किया जाता है. हम सब ज्यादातर समझते हैं कि ‘OK का फुलफॉर्म (OK ka full form) OKAY होता है जिसका हिन्दी अर्थ ‘ठीक है’ या ‘हां ठीक’ माना जाता है, लेकिन ऐसा नहीं है. ऊपर बताए गए ओके के फुल फॉर्म के अलावा भी ओके के बहुत सारे फुल फॉर्म्स प्रचलन में हैं. 

OK शब्द का full form क्या है, इस बात की बहस बहुत बड़ी है और लम्बे समय से चल रही है. इस आर्टिकल में हम आपको OK शब्द के सभी पोपुलर फुलफॉर्म, OK का इतिहास, OK के शब्द प्रयोग, इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे. इस पोस्ट के बाद आपके मन में ‘OK full form in Hindi’ से जुड़े सभी डाउट क्लियर हो जाएंगे.

जानिए: TRP फुल फॉर्म क्या है? TRP क्या है?

OK का सामान्य परिचय एवं फुल फॉर्म (Full form of OK in Hindi)

OK अंग्रेज़ी के सर्वाधिक उपयोग किए जाने वाले कुछ शब्दों में से एक है. कई स्टडीज और रिसर्च के अनुसार OK शब्द अंग्रेज़ी का Hello के बाद दूसरा सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला शब्द है. आज OK केवल अंग्रेज़ी का शब्द नहीं रह गया है. इसकी लोकप्रियता के कारण हिन्दी और अन्य दूसरी भाषाओं में इसे ज्यों का त्यों इस्तेमाल किया जाने लगा है.

किसी भी तरह की बातचीत या लेखन में बार-बार OK की आवश्यकता पड़ती है. OK का प्रयोग ज्यादातर वाक्य को ख़त्म करने, स्वीकृति दिखाने या सब-कुछ ठीक तरह से पूरा हो जाने पर किया जाता है.

OK शब्द का वास्तविक पूरा नाम ‘All Correct’ होता है जिसका हिन्दी समानार्थी शब्द ‘सब ठीक’ होता है. All Correct नाम से लोग कंफ्यूज हो जाते हैं क्योंकि All Correct का शॉर्ट फॉर्म AC होना चाहिए नाकि OK. All Correct के Oll Korrect में बदल जाने का एतिहासिक सन्दर्भ है. मना जाता है कि 19वी शताब्दी में All correct को किसी गलती से ‘Oll Korrect’ लिखा गया और तब से ही इसे OK के रूप में लिखा जाने लगा. कुछ लोग मानते हैं कि यह गलती की वजह से नहीं हुआ था बल्कि जानबूझकर व्यंग स्वरुप लिखा गया था. OK के इतिहास के बारे में हम नीचे विस्तार से पढेंगे.

जानिए: 75 रोचक मनोवैज्ञानिक तथ्य

OK का इतिहास

क्या आपके मन में कभी यह सवाल आया है कि OK शब्द की उत्पत्ति कैसे हुई? OK शब्द का इतिहास काफी पुराना है और इसकी उत्पत्ति लगभग 19 वी शताब्दी के शुरुआत में मानी जाती है.

OK का उपयोग ‘Oll Korrect’ शब्द के इस्तेमाल के बाद प्रचलन में आया. Oll Korrect शब्द का इस्तेमाल सबसे पहले सन 1839 में Charles Gordon Greene ने बोस्टन मोर्निंग पोस्ट के आर्टिकल में किया था. इस बात पर दो राय हैं कि उन्होंने इसका इस्तेमाल All Correct की स्पेलिंग में हुई गलती की वजह से हुआ या चार्ल्स ने जानबूझ कर व्यंग्य के तौर पर All Correct के स्थान पर Oll Korrect का यूज़ किया था.

दरअसल 19 वी शताब्दी के शुरुआत में अमेरिका के युवाओं के बीच व्यंग या मजाक के रूप में शब्दों की गलत स्पेलिंग इस्तेमाल करने का बहुत क्रेज था. इसलिए मना जाता है कि चार्ल्स गॉर्डोन ने Oll Korrect का उपयोग जानबूझ-कर ही किया था.

इसके बाद ही ‘Oll Korrect’ के संक्षिप्त रूप ‘OK’ का इस्तेमाल किया जाने लगा और कुछ ही समय में यह पूरे अमेरिका में पॉपुलर\ हो गया. आज ओके पूरी दुनिया में सामान रूप से पॉपुलर शब्द है.

जानिए: बच्चों के लिए गणित की 30 पहेलियाँ

OK के अन्य फुल फॉर्म

OK के कुछ अन्य लोकप्रिय फुल फॉर्म नीचे दी गए हैं. OK Ka Full Form

Oll Korrect or Ole Kurreck General OK
Zero Killed Military and Defence OK
OKAY General OK
Opportunity Knocks Job Title OK
Off To Kinderhook Messaging OK
Organizational Knowledge Job Title OK
Old Keokuk Earth Science OK
Operation Klar Military and Defence OK

1. OK: Olla Kalla

OK का एक फुल फॉर्म ‘Olla Kalla’ भी होता है. यह एक ग्रीक शब्द है जिसका अर्थ होता है All Correct या सब ठीक है. इसका इस्तेमाल ज्यादातर दूसरे व्यक्ति से सहमति दिखाने के लिए किया जाता है. चैटिंग, मैसेजिंग, इत्यादि में इसका बहुतायत से इस्तेमाल किया जाता है.

2. OK: Objection Killed

ज्यादातर Objection Killed का इस्तेमाल प्रोडक्ट्स की पैकेजिंग के समय किया जाता है. जब किसी प्रोडक्ट पर OK लिखा पाया जाता है तो इसका मतलब होता ‘कोई आपत्ति शेष नहीं’ होता है.

OK शब्द से संबंधित कुछ अन्य शब्द

  • All Right
  • Very well
  • Right Then
  • Okey
  • Very Good
  • Agreed
  • Acceptable
  • Approved
  • Oke
  • Fine

जानिए: NRI फुल फॉर्म क्या है?

उम्मीद है आपको इस आर्टिकल के बाद ‘OK का फुल फॉर्म क्या है’ ‘OK का इतिहास क्या है’ OK के अन्य फुलफॉर्म क्या हैं’ आदि सवालों के जबाब जरूर मिल गए होंगे. अगर आपके मन में इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं.

More From Author

ICMR का फुल फॉर्म क्या है?

ICMR का फुल फॉर्म क्या है?

NRI full form

NRI का फुल फॉर्म और मतलब क्या होता है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

About Us

eBookKart.com is a website that is used to give the latest information and news to people from all over the world as soon as possible. Ergo, the main aim of ours is to keep the generation updated regularly about attention span lower than that of fish. The different sections on our page are education, book review, book reading app review, and the latest section on our website is of News.

Email:  [email protected]

Phone: +1 (470) 809 9136