Perposition Verb के भेद, परिभाषा एवं उदाहरण | Perposition Verb Meaning in Hindi

Perposition Verb के भेद, परिभाषा एवं उदाहरण | Perposition Verb Meaning in Hindi

नमस्कार दोस्तों, आपने ग्रामर के अंतर्गत अक्षर Perposition के बारे में तो जरूर सुना हुआ होगा। यह ग्रामर के अंतर्गत एक काफी महत्वपूर्ण टॉपिक होता है। दोस्तों क्या आप जानती है कि Perposition क्या होता है, या फिर Perposition किसे कहते हैं। यदि आप इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं है, तो हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से Perposition से जुड़ी संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं।

आज के इस आर्टिकल के अंतर्गत हम जाने वाले हैं कि Perposition किसे कहते हैं। इसके अलावा हम आपको Perposition से जुड़ी हर एक जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से देने वाले हैं। तो ऐसे में आज का यह आर्टिकल आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है, तो इसे अंत तक जरूर पढ़िए।

Perposition किसे कहते हैं? (Perposition Verb Meaning in Hindi)

ऐसे शब्द या शब्दों का समूह है जो किसी भी संज्ञा या सर्वनाम और वाक्य के दूसरे भाग के बीच संबंध प्रदर्शित करते हैं, उनको Perposition कहा जाता है।

जैसे:-

1. I am coming from Jaipur

इस वाक्य का मतलब होता है कि मैं जयपुर से आ रहा हूं। जिसमे From, Perposition है। क्योंकि यह शब्द संज्ञा सर्वनाम और वाक्य के दूसरे भाग के बीच संबंध दर्शाता है, कि कोई व्यक्ति कहां से आ रहा है।

2. Amit Depends on You

इस वाक्य का यह मतलब होता है कि अमित आप पर निर्भर है। जिसमे On, Perposition हैं। क्योंकि इस बाकी के अंतर्गत यह शब्द यह दर्शा रहा है कि कौन किस पर निर्भर है।

तो हमें उम्मीद है कि आपको इन कुछ उदाहरण के माध्यम से Perposition को अच्छी तरह के से समझने में सहायता मिली है।

Perposition के कुछ उदाहरण

From(से) 1.  I am coming from Dehradun.
(मैं देहरादून से आ रहा हूँ ।)
2.  They came from park.
(वे पार्क से आये।)
1.  I will work from tomorrow.
(मैं कल से काम करुँगा।)
2.  Ram will work from 10 o’clock.
(राम दस बजे से काम करेगा।)
1.  I heard it from Ram.
(मैंने राम से ये सुना।)
2.  I wrote it from the book.
(मैंने ये किताब से लिखा।)
Since (से) 1.  I have been working since morning.
(मैं सुबह से पढ़ रहा हूँ ।)
2.  He has been trying since Monday.
(वो सोमवार से कोशिश  कर रहा है।)
After 1.  I will meet you after 10.
(मैं तुमसे 10 बजे के बाद मिलूँगा ।)
2.  I reached after them.
(मैं उनके बाद पहुँचा।)
1.  I was after my professor for getting some help.
(मैं मदद पाने के लिए अपने प्रोफेसर के पीछे पड़ गया था।)
2.  He was unnecessarily after that girl.
(वो बेवजह उस लड़की के पीछे पड़ा हुआ था। )
3.  My father has denied thrice but I am still after him.
(मेरे पापा ने तीन बार मना कर दिया है पर मैं अभी भी उनके पीछे पड़ा हुआ हूँ ।)

आज आपने क्या सीखा

तो दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से आपने जाना की Perposition किसे कहते हैं, Perposition क्या होता है, Perposition Meaning in Hindi क्या होता है। आज की इस पोस्ट के अंतर्गत हमने आपको से जुड़ी संपूर्ण जानकारी देने का प्रयास किया है। हमें उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई है, तथा आपको इस पोस्ट के माध्यम से कुछ नया जानने को मिला है। इस पोस्ट को सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर जरूर करें तथा अपनी राय हमें कमेंट में जरूर बताएं।

More From Author

Whatsapp Ka Matlab Kya Hota Hai | व्हाट्सएप का हिंदी में अर्थ

Whatsapp Ka Matlab Kya Hota Hai | व्हाट्सएप का हिंदी में अर्थ

Auxiliary Verb के भेद, परिभाषा एवं उदाहरण | Auxiliary Verb Meaning in Hindi

Auxiliary Verb के भेद, परिभाषा एवं उदाहरण | Auxiliary Verb Meaning in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

About Us

eBookKart.com is a website that is used to give the latest information and news to people from all over the world as soon as possible. Ergo, the main aim of ours is to keep the generation updated regularly about attention span lower than that of fish. The different sections on our page are education, book review, book reading app review, and the latest section on our website is of News.

Email:  [email protected]

Phone: +1 (470) 809 9136