RIP का फुल फॉर्म क्या है? RIP कब यूज़ करते हैं?

RIP का फुल फॉर्म क्या है? RIP कब यूज़ करते हैं?

RIP Full form: Rest in Piece

RIP का full form Rest in Piece होता है. हिन्दी में RIP का फुल फॉर्म या मतलब ‘शांतिमय आराम’ होता है. RIP शब्द का प्रयोग किसी मृत व्यक्ति के प्रति सम्मान और संवेदना प्रकट करने के लिए किया जाता है.

आज-कल सोशल मीडिया और इन्टरनेट पर RIP शब्द का बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. किसी भी व्यक्ति की मृत्यु हो जाने पर लोग फेसबुक, ट्विटर आदि पर उसके प्रति अपनी संवेदना प्रकट करने और उसकी आत्मा की शांति की कामना करने के लिए उसके नाम के साथ RIP लिखते हैं. RIP ka full form ‘Rest in Piece’ होता है, जिसका मतलब है कि तुमने अपना जीवन जी लिया है और अब इस दुनिया के शोर शराबे से दूर कहीं एकांत में आराम करो. 

RIP शब्द का प्रयोग कैसे शुरू हुआ?

RIP शब्द का प्रचलन आजकल इन्टरनेट पर बहुत बढ़ गया है लेकिन इसका प्रयोग ज्यादातर इसाई धर्म के लोगों द्वारा उनकी कब्र पर बहुत पहले से किया जाता रहा है. इसाई धर्म में जब किसी व्यत्क्ति की मृत्यु हो जाती है तो उसे दफनाया जाता है. 

इसाई लोग मानते हैं कि मृत्यु के बाद व्यक्ति अपनी कब्र में अनंत काल के लिए आराम करता है, इसलिए वो लोग कब्र के ऊपर ‘Rest in Piece’ लिख देते हैं. कुछ लोग इसी को शॉर्ट फॉर्म में RIP लिखने लगने, जिसकी वजह से RIP शब्द लोगों के बीच प्रचलित हो गया.

RIP के अन्य फुल फॉर्म (RIP full form in Hindi)

RIP full form in Networking: Routing Information Protocol

नेटवर्किंग में RIP का full form Routing Information Protocol होता है. रूटिंग इनफार्मेशन प्रोटोकॉल दो नेटवर्क डिवाइस के बीच डाटा ट्रान्सफर के लिए पथ का निर्णय करने के लिए एक प्रोटोकॉल है. यह एक डिस्टेंस वेक्टर रूटिंग प्रोटोकॉल है. इस प्रोटोकॉल में दो कंप्यूटर/डिवाइस के बीच कम्युनिकेशन के लिए सबसे उपयुक्त रास्ता खोजने के लिए हॉप काउंट का प्रयोग किया जाता है. संदर और रिसीवर के बीच पड़ने वाले सभी अन्य नेटवर्क पॉइंट्स को हॉप कहा जाता है. 

Routing Information Protocol का उपयोग छोटे और कम दूरी के नेटवर्क में ही किया जाता है. वाइड एरिया नेटवर्क (WAN) के लिए रिपोर्ट RIP के स्थान पर OSPF या EGRIP प्रोटोकॉल का यूज़ किया जाता है.

RIP full form in Image technology: Raster Image Processor

Raster Image Processor का उपयोग प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी में इमेजेज को बिटमैप या रेखापुंज छवि में प्रोसेस करने के लिए किया जाता है. रास्टर इमेज प्रोसेसर का प्रयोग प्रिंटिंग के पोस्ट प्रोडक्शन चरण में किया जाता है.

RIP full form in Opticals: Refractive Index Profile

रेफ्राक्टिव इंडेक्स प्रोफाइल, ऑप्टिकल फाइबर केबल में अपवर्तन या Refraction मापने का एक सूचकांक होता है

Other full forms Of RIP 

  • Russian Imperial Porter
  • Rude Immature Player
  • Rotary Indexing Press
  • Randomly Insulting People
  • Riddled in Parasite
  • Revelation Investigation and Prosecution
  • Return in Public
  • Resources into Pixels
  • Resolute in Punishment
  • Repeat Internet Packets
  • Remote Imaging Protocol
  • Regulated Interaction Protocol
  • Recovery Implementation Program
  • Reading Incentive Program
  • RAS Interacting Protein

इस पोस्ट में हमने आपको RIP Full form in Hindi, RIP ka full form, RIP meaning in Hindi, RIP का पूरा नाम, टेक्नोलॉजी में RIP का फुल फॉर्म, नेटवर्किंग में रिप का फुल फॉर्म आदि के साथ अन्य 15 से ज्यादा Full form of RIP बताए हैं. 

More From Author

PDF full form

पीडीऍफ़ का फुल फॉर्म क्या है? PDF के फायदे और विशेषताएं

इंडिया का फुल फॉर्म क्या है? INDIA के अन्य नाम

इंडिया का फुल फॉर्म क्या है? INDIA के अन्य नाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

About Us

eBookKart.com is a website that is used to give the latest information and news to people from all over the world as soon as possible. Ergo, the main aim of ours is to keep the generation updated regularly about attention span lower than that of fish. The different sections on our page are education, book review, book reading app review, and the latest section on our website is of News.

Email:  [email protected]

Phone: +1 (470) 809 9136